Bewafa Sanam | Funny Poetry

आज में एक दिल टूटे हुए आशिक का गम बया करने आया हु...


पैसे कम थे, पर उस पर उड़ाया करता था,

पित्ज़ा बर्गर ऑन डिमांड खिलाया करता था...।

अपने दोस्तो को चाय की टपरी पर,

और उस की सहेलियों को डोमेनोज़ ले जाया करता था...।


हमे तो गर्लफ्रैंड ने लूटा, दोस्तो में कहा दम था…?

उस की सहेलियां भी डकैत निकली, इस बात का हमे गम था...।


उसे पटाने को हमने, लाख लाख नखरे उठाए…

सहते गए सितम, जो उस ने हम पर ढाए…

हमारी लाचारी की हद तो तब हो गई...

जब उस के चिरकुट बाप के लिए भी, सड़कछाप शेर सुनाए...।


वो हमारी हो जाएगी, ऐसा हमे भरम था…

तीर सीधा वही आ लगा, जहाँ हमारा बम था...।


रात के अंधेरो में भी, उससे मिलने जाना पड़ता था…

गली के कुत्तो के लिए भी बिस्किट ले जाना पड़ता था...।

पर कुत्ते हर बार फेवर नही करते,

कभी कभी पिछवाड़े इंजेक्शन लगवाना पड़ता था...।


वफ़ा हमने की, वो बेवफा सनम था…

यू डिज़र्व समवन बेटर, वो बड़ा बेशरम था...।


प्यार का कीड़ा काट लिया, पछताना तो पड़ता है…

गले में घँटा बांध लिए, निभाना तो पड़ता है...।

खुजली पहेले हम ही को थी जनाब,

क्या करे… अब खुजाना तो पड़ता है...।


हम रह गए साला उस का दर्द बांटने में,

पर वो बिज़ी थी हमारा फुद्दु काटने में...।


फूटी किस्मत मेरी, फूटा मेरा करम था…

वो तो बेटा काटेगी ही, काटना उस का धरम था...।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शेर मार्केट | Share Market Explained in Hindi |