फ्रॉड Apps से दूर रहे | Be Aware Of Fraud Apps.
आज कल चाइना का बायकॉट चल रहा है... जो एक हद तक सही भी है...। और ऐसे माहौल में कई सारी नई नई Apps भी मार्केट में आने लगी है... जो चाइनीज़ एप को रिप्लेस कर सके...।
सब से पहेले तो ये बात क्लियर कर लो... की चाइनीज़ एप पर बेन क्यों लगाया गया...???
भारत - चाइना बॉर्डर पर काफी तंग हालात हो गए थे और जंग जैसी स्थिति खड़ी हो गई थी...। तो इस माहौल में चाइनीज़ Apps पर भरोसा रखना खतरे से खाली नही था...। क्योकि ऐसा सम्पूर्णतः हो सकता है कि ये Apps हमारे देश का निजी Data चाइना सरकार को दे, जो हमारे देश और सरहद पर खड़े जवानों के लिए नुकसानदायी हो सकता है...। और इसी शंका के चलते भारत सरकार ने इन चाइनीज Apps को बेन किया...।
अब बात करता हु मार्केट में आने वाली नई नई Apps के बारे में... जो बायकॉट चाइना और स्वदेशी के नाम से अपना ब्रांड केम्पेन चला रहे है, और अभी के हालातों का फायदा उठाकर अपने डाउनलोड भी बढ़ा रहे है...।
में आप सब लोगो से सिर्फ इतनी बिनती करना चाहता हु की कोई भी App दिखते ही उसे बायकॉट चाइना या स्वदेशी के नाम पर तुरंत ही डाउनलोड ना कर ले...
- क्योंकि हो सकता है, की वो App भी फ्रॉड हो और आप की भवनाओं का गलत फायदा उठाकर आप से पैसे ऐंठ ले...।
- हो सकता है, की वो App आप के निजी Data का किसी गलत काम मे उपयोग करे...।
- और ये भी हो सकता है, की वो App स्वदेशी होने का दावा करे पर उस का ओरिजिन ही बाहरी देश का या फिर दुश्मन देश का हो...।
उदाहरण के तौर पर Mitron App को लेते है, उस ने टिकटोक के भारतीय रिप्लेसमेंट के तौर देश मे कदम रखा और स्वदेशी होने के नाम पर उस ने इनीशियली काफी डाउनलोड भी कर लिए... पर अंत मे उस का ओरिजिन निकला पाकिस्तान...।
तो कोई भी नई App डाउनलोड करने से पहले अपने लेवल पर उस की थोड़ी सी जांच पड़ताल जरूर कर ले...।
आर्टिकल के विषय मे आप की प्रतिक्रिया कमेंट के ज़रिए आप बता सकते है...।
धन्यवाद...
Sahi hai
जवाब देंहटाएंJi bhai
हटाएं